बहराइच 15 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद बहराइच में सदस्य ग्राम पंचायत के 46, ग्राम प्रधान के 03 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 03 रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है।
उप निर्वाचन के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार वि.ख. रिसिया में अलीनगर खुर्द, जमुनहा व हुसैनीपुरवा में स.क्षे.पं., जोकहा सलारपुर में स.ग्रा.पं., वि.ख. चित्तौरा में नगरौर द्वितीय में स.क्षे.पं., ग्राम पंचायत इटकौरी, किशुनपुर माफी, भोगाजोत, बरदहा चन्द्र व बड़ागांव में स.ग्रा.पं., वि.ख. कैसरगंज में ग्राम पंचायत नकौड़ा में ग्राम प्रधान, ग्राम.पं. परसेण्डी, मेथौरा व बरखुरद्वारापुर में स.ग्रा.पं., वि.ख. हुज़ूरपुर में बसंतपुर में प्रधान ग्राम पंचायत, वि.ख. मिहींपुरवा में ग्रा.पं. लालबोझा में प्रधान ग्राम पंचायत तथा लालबोझा, अहलादगॉव व पुरैना रघुनाथ में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है।
इसी प्रकार वि.ख. जरवल की ग्राम पंचायत भौली, जलालपुर हरदोपट्टी व रिठौरा, वि.ख. फखरपुर की ग्रा.पं. भूपानी व अरईकला, वि.ख. तजवापुर की ग्रा.पं. लक्खाबौण्डी के वार्ड सं. 01 व 09, गोपचन्दपुर, जिहुरामाफी, तजवापुर, कीर्तनपुर व तारापुर खुर्द, वि.ख. पयागपुर की ग्रा.पं. कलुई के वार्ड सं. 02 व 06, इमिलियागंज के वार्ड सं. 08, 10 व 15, सोहरियावां के वार्ड सं. 09 व 13, चौसार के वार्ड सं. 07 व 12 तथा ग्रा.पं. बैनी व त्रिकोलिया, वि.ख. शिवपुर की ग्रा.पं. चहलार, मसूदनगर बस्थनवा व खैरा धौकल, वि.ख. नवाबगंज की ग्रा.पं. दुविधापुर व धरमनगर तथा वि.ख. बलहा की ग्रा.पं. हाड़ा बसेहरी, ताजपुर, अमिलिया गंगापुर, गायघाट, बढ़ैय्याकला व जलजीतपुर में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






