पीड़ित परिवार से मिले पूर्व मंत्री, न्याय का दिलाया भरोसा*
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनेशपुर गांव निवासी विशाल विश्वकर्मा की 19 मई को मिले शव के बारे में जहां रुपईडीहा पुलिस आत्महत्या बता रही रही थी। वही मृतक के परिजन का कहना है कि विशाल विश्वकर्मा की पट्टा से गला घोट कर हत्या की लगी है। मृतक की पत्नी सरिता विश्वकर्मा निवासी गनेशपुर द्वारा मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर दिनाँक 7 जून 22 को मु.अ.स. 179/2022 धारा 302 के तहत पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़िता मृतक की पत्नी सरिता विश्वकर्मा की तहरीर पर अनिल पाण्डेय निवासी ग्राम रामपुर दा० जैतापुर थाना रुपईडीहा सहित एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ। तभी से पीड़ित परिवार की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है। मृतक की पत्नी के अनुसार पति कस्बा रुपईडीहा ड्यूटी करने जा रहे थे। तभी अनिल पांडेय का फोन आ गया और मेरे पति विशाल विश्वकर्मा उससे बातें करने लगे। उसके बाद मेरे पति ने मुझसे बताया कि अनिल पांडेय का फोन था उसने अपने घर रामपुर बुलाया है। मै रामपुर जा रहा हूँ उसके बाद वह बाइक लेकर चले गए इसी रात पुलिस के द्वारा बताया गया कि उनके पति की हत्या हो गई है। सूचना के बाद जब तक वह परिजनों के साथ थाने पहुँचती तब तक पति के शव को लावारिश दर्शाता हुये पुलिस द्वारा पीएम के लिए भेज दिया गया था। समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के बाद मुकदमा तो 7 जून को लिखा गया। लेकिन तहरीर में दर्शाए गए अभियुक्तों की न कोई जांच की गई न ही कोई कार्यवाही की गई। पुलिस इस मामले में इतना लापरवाह हो गई कि न तो मृतक की बाइक,50 हजार नगदी जो सरिया सीमेंट के लिए था और न ही मोबाइल का अभी तक पता लगा सकी। पुलिस ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी नहीं दिया जिसमें मृतक विशाल विश्वकर्मा को बाइक पर बैठा कर दो लोग लें जाते हुए दिखाई दें रहें थे। पुलिस ने अभी तक मृतक विशाल विश्वकर्मा के मोबाइल की डिटेल भी नहीं निकलवाई जिससे हत्यारों से बात हुई थी। विशाल विश्वकर्मा हत्याकांड एक महीना लगभग 27 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक हत्यारों को नहीं पकड़ सकी। कार्यकर्ताओं द्वारा मांग किए जाने पर आज पूर्व मंत्री शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा , पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा , जिला अध्यक्ष सपा राम हर्ष यादव , ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव , पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरीश चंद्र वर्मा , आनंद पाठक , मो0 यासीन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पीड़िता से भेंट किया मंत्री ने पीड़िता की समस्याएं सुनी समस्याएं सुनकर उसका निराकरण कराने का भरोसा दिलाया तथा आर्थिक मदद भी की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






