बहराइच 16 जुलाई। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में अजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत जनपद में युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियॉ प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक कलाकार विभागीय पोर्टल पीआरडी डाट डाटा-सेन्टर डाट सीओ डाट इन/होम पर 19 जुलाई 2022 की सॉयकाल 05ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। महिला महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में 20 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
डीओ पीआरडी ने बताया कि लोकनृत्य (फोक डांस), लोकगीत (फोक-सांग), एकांकी (वन एक्ट-प्ले), क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कनार्टक वोकल, सितार वादन, बाँसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) आदि विद्याओं में कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागियों द्वारा क्रमशः मण्डल स्तरीय चयन प्रतियोंगिता में सम्मिलित/चयनित होकर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






