रिपोर्ट : पप्पू लाल कीर
आप सब को पता है कि 3 महीने पहले कृष्णा ट्रेंडिंग कंपनी नाम की फर्म 102 किसानो के लगभग 1.50 करोड़ रूपए लेके भाग गई और किसानो का बकाया भुगतान नहीं दिया जिसके चलते किसानो ने मंडी प्रांग्रण में पीछले 5 दिन से धरना दे रखा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते आज धरने पर सभी पीड़ित किसानो के साथ उनका परिवार भी शामिल हुआ और धरने को समर्थन दिया तथा इटावा के मुख्य बाजार में सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ अपना विरोध जताया तथा जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की तथा बकाया भुगतान करने को प्रशासन को अवगत कराया इस पर इटावा थानाधिकारी ने धरने स्थल पर पहुंच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात हमे बताई सभी पीड़ित किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द पैसे के भुगतान की मांग रखी और सोमवार को मंडी बंद का एलान किया तथा धरना जारी रखने का निर्णय लिया तथा कल से आंदोलन को तेज करते हुऐ कार्मिक अनशन शुरू कर दिया है इस मौके पर राजकमल बैरवा(आप युवा नेता), कमल बागड़ी नेनूराम बैरवा, लक्ष्मीनारायण मीणा मुरारीलाल बैरवा व अन्य वक्ताओं ने संबोधित कियाl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






