बहराइच 22 जुलाई। इंन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल एवं जनपद में स्थित रोडवेज बस स्टैण्डों के नामकरण के सम्बन्ध में एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी बलहा श्रीमती सरोज सोनकर की मौजूदगी में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम में निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का नामकरण स्वतत्रंता सेनानी पं0 भगवानदीन मिश्र ’’वैद्य’’ पुत्र स्व0 चक्रदीन मिश्र, ब्राम्हणीपुरा बहराइच जिन्होने जनपद बहराइच के स्वतत्रंता संग्राम अंदोलन में वर्ष 1930 से 1942 तक आजादी के सत्याग्रह आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसी प्रकार रोडवेज बस स्टैण्ड बहराइच का नामकरण राजा बलभद्र सिंह ग्राम मुरौवा तहसील महसी बहराइच ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वर्ष 1858 में बेगम हज़रत महल के नेतृत्व में उबरी ग्राम जनपद बाराबंकी में अंग्रेज सेनापति होपग्रान्ट से संघर्ष करते हुये चहलारी में लगभग 600 सैनिको के साथ शहीद हुए थे के नाम पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इसके अलावा रूपैडिहा बस स्टैण्ड का नाम स्थानीय स्वत्रंता सेनानी रामहर्ष विद्रोही पुत्र स्व0 रामशंकर, ग्राम रामपुर निगहा थाना रूपैडिहा जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन वर्ष 1942 के दौरान एक वर्ष का कारावास हुआ था के नाम पर सर्व सम्मति निर्णय लिया गया।
बैठक के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व मीडिया प्रतिनिधियों के साथ डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने देश भक्ति गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, नवांगतुक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज डी.के. तिवारी उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, मीडिया प्रतिनिधि मुकेश पाण्डेय, अजय शर्मा, दिवाकर सिंह, प्रभन्जन शुक्ला, मोहित सोनी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






