बहराइच 24 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार 11 वाहिनीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने निरीक्षक आर. बी. गौतम के नेतृत्व में ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज, कैसरगंज, बहराइच में आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को प्राथमिक उपचार देने, सी.पी.आर. एवं एफ.बी.ए.ओ., बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद अरती जाने वाली सावधानियों, घरेलू सामान से विभिन्न प्रकार के राफ्ट तैयार एवं इस्तेमाल करने, भूकम्प आने पर क्लास रूम से बाहर निकलने की ड्रिल, आग बुझाने के तरीकों, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग, सर्प-दंश का प्राथमिक उपचार, वर्षा के दौरान बिजली चमकने एवं तड़ित चालक मे सहायक दामिनी एप के प्रयोग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई.। इस अवसर पर प्रबन्धक विश्व पाल सिंह, प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द्र कन्नौजिया सहित अन्य स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






