बैठक में गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक रियासत नानपारा- पुस्तक का विमोचन हुआ
नानपारा/ बहराइच -नानपारा जिला बनाओ समिति बैठक समिति के कार्यालय मोहल्ला कायस्थ टोला नानपारा में केशव पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालन ठाकुर शहीद नानपारवी ने किया जिसमें एक बार फिर नानपारा को जिला घोषित किये जाने की मांग मुख्यमंत्री जी से की गई ।
इस मौके पर युवा साहित्यकार रोशन जमीर की पुस्तक गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक सियासत नानपारा का विमोचन नगर चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू द्वारा किया गया इस अवसर पर सहायक भूलेख का अधिकारी कौशल किशोर, जिला बनाओ समिति के संयोजक डॉक्टर शकील, मनोज कुमार तिवारी, केशव पांडे, पप्पू श्रीवास्तव, राम उजागर मिश्र,पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जयदीस वास्तव, साहब खान, रामसखी देवी, डीपी श्रीवास्तव, दिवाकर श्रीवास्तव ,सुरेश शाह ,सरदार सत्यपाल सिंह काका,शुभम तिवारी प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।
नानपारा- बहराइच जिले की एक ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी देती पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साहित्यकार उदय प्रताप मिश्र ने कहा यह किताब एक धरोहर है हजारों वर्ष तक लेखक का नाम चलता रहेगा शोभा बढ़ाती रहेगी लाइब्रेरी में लोगों को पढ़ने का मौका मिलेगा, प्राचार्य डॉ परमानंद पांडे ने कहा लेखक रोशन जमीर ने नानपारा ही नहीं पूरे जिले के इतिहास को संजोकर जो पुस्तक लिखी है वह सराहनीय है । डीपी श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा पुस्तक उत्साह उमंग के साथ जानकारी देगी योग्यता पैदा करेगी जिससे हम आगे बढ़ सकेंगे । शाहिद जमाल ने कहा कि लेखक ने नानपारा के बारे में जो लिखा है वह सराहनीय हैं । नानपारा जिला बनाओ समिति के वॉलिंटियर इन चीफ मनोज तिवारी ने कहा ने कहा नानपारा को जिला बनाने की आवाज बुलंद रखें योगी सरकार ही नानपारा को जिला बनाएगी । लेखक एवं साहित्यकार हुस्नो तबस्सुम निहा ने कहा कि पुस्तक में जो तथ्य वह सराहनीय है । विश्वनाथ मौर्य शायर शम्स एवं सफीर नानपारवी इंकलाब अशरफी ने संबोधित किया ।
युवा साहित्यकार रोशन रमेश ने कहा कि उन्होंने अट्ठारह सौ सत्तावन की गदर में नानपारा से अग्रणी भूमिका निभाने वाले एवं प्राकृतिक संपदा आजादी से पूर्व रियासत नानपारा के इतिहास के साथ ही जिले की तमाम रियासतों महाराजा सुहेलदेव जी के बारे में झील और तालाबों के बारे में लिखा है उन्होंने कहा कि नानपारा पर किताब लिखने का उनका एक सपना था जो पूरा हुआ ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






