रिपोर्ट : जिबराइल खान
जनपद बहराइच में वारिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, केशव कुमार चौधरी द्वारा क्षेत्र में घटित चोरी व चोरो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 177/2022 धारा 380 भादवि0 में नामित *अभियुक्तगण 1. संजय राव पुत्र अजय उर्फ पप्पू 2. ज्ञान पुत्र शोभाराम निवासी गण पाण्डेयपुरवा बम्भौरा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच* द्वारा मिल कर किये गये चोरी पानी का मोटर (टूल्लू पम्प) की बरामदगी के सम्बन्ध में गाठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.07.2022 को अभियुक्त संजय व ज्ञान उपरोक्त के पास से मोटर सहित समय करीब 11.50 बजे ग्राम पाण्डेयपुरवा दा0 बम्भौरा से हिरासत पुलिसम लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बृद्धि कर अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*बरामदगीः-* चोरी के टुल्लू पम्प (पानी का मोटर)
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-* उ0नि0 अनिल कुमार 2.विजय कुमार थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






