रिपोर्ट : वसीम अहमद
नेपालगंजरोड बहराइच (एसएनबी) भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र कस्बा रुपईडीहा कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से विद्युत सप्लाई न होने से लाखों की आबादी अंधेरे में डूबी रही।सुबे के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का फरमान सुनाया था। लेकिन हकीकत में ऐ दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आए दिन विद्युत आपूर्ति के आवाजाही से रुपईडीहा कस्बा वासी परेशान होकर अपने क्षेत्रीय विधायक रामनिवास वर्मा तथा एसडीओ नानपारा को फोन पर शिकायत अपने दर्ज कराई है। गौरतलब है कि स्थानीय लाइनमैन विद्युत आपूर्ति में प्रतिदिन आने वाले कोई न कोई फाल्ट को आगे से खराबी बता देने का काम करते थे जबकि अपने ही घर में फास्ट हो तो क्या करे। बताया जाता है कि सहाबा पावर हाउस के मेन सप्लाई ट्रांसफार्मर में बहुत पुराना खराबी थी किसी को पकड़ में नहीं आ रही थी। आए दिन कोई न कोई लाइन में सप्लाई खराबी रहती है। जिसे आगे की फाल्ट समस्या का बता दिया जाता था। समस्या के निराकरण के लिए विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने एसडीओ नानपारा से बात किया कि आए दिन विद्युत सप्लाई रुपईडीहा कस्बा की खराब हो जाती है क्या बात है इसकी आप जांच करें एसडीओ नानपारा ने जेई रुपईडीहा के साथ में सहाबा पावर हाउस का जांच किया तो सहाबा के ट्रांसफार्मर में फाल्ट पाई गई एसडीओ नानपारा ने तुरंत समाधान करने के लिए 3 फेस का जनरेटर बाबागंज से मंगा कर लगभग 1:00 बजे रात तक ट्रांसफार्मर को ठीक करने में सफलता प्राप्त कर लिया। बीती रात लगभग 1:00 बजे रुपईडीहा की सप्लाई बहाल किया गया। जिसे लोगों ने एसडीओ नानपारा विद्युत के प्रयास की सराहना किया । ग्रामीणों एवं कस्बा वासियों ने कहा कि लंबे अंतराल से ट्रांसफार्मर सहाबा के पावर हाउसके मुख्य सप्लाई मैं ही त्रुटियां थी। लेकिन अधूरे प्रयास के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी । लेकिन एसडीओ के प्रयास के बाद रुपईडीहा विद्युत सप्लाई की त्रुटियां ठीक कर दी गई है और सप्लाई नियमानुसार मिलने लगी है। विद्युत अघोषित कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। बताया जाता है कि 48 घंटे से अधिक हो चुके हैं रंजीतबोझा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी विद्युत सप्लाई सही नहीं हो सकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






