पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। एक होमगार्ड जवान ने एक वेल्डिंग मिस्त्री की बिना कोई कसूर के पिटाई कर दी जिससे उसका कान का पर्दा फट गया। अब उसको कान से सुनाई नहीं दे रहा है। इस संबंध में वेल्डिंग मिस्त्री जिलानी पुत्र साकिर अली निवासी देवरा थाना रुपईडीहा ने पुलिस अधीक्षक बहराइच, क्षेत्राधिकारी नानपारा व थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक को दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि रोज की तरह 24 जुलाई को मै देवरा गांव चौराहे पर वेल्डिंग काम निपटाने के बाद अपनी दुकान पर बैठा ही था तभी रात लगभग 9,30 बजे राधे यादव नामक होमगार्ड जिनकी डूयुटी नवाबगंज थाने में है आये और मुझसे पूछा कि कोई रेन्डी (तवायफ) को जाते देखा है। तो हमने कहा कि मैं अपना काम कर रहा था मैंने किसी को भी नहीं देखा। इतना सुनते ही उक्त होमगार्ड आग बबूला हो गया और थप्पड़ों से बुरी तरह से मारा पीटा जिससे मेरे कानों पर काफी चोटे आई है। मेरे कान से कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। प्रार्थना पत्र में उसने यह भी कहा है कि अगर मेरे गांव के लोग बीच बचाव न करते तो वह होमगार्ड मेरा हाथ पैर तोड देता। वेल्डिंग मिस्त्री ने पुलिस अधीक्षक बहराइच से न्याय की गुहार लगाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






