बहराइच 26 जुलाई। श्रावण मास के दौरान शिवभक्त/कांवड़ियों की सुरक्षा एवं कांवड यात्रा को सकुशल, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विभिन्न मार्गों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिया गया है कि मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य मार्गाे पर सम्बन्धित बीडीओ अपने-अपने क्षेतान्तर्गत कांवडिऋयों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्वयं एवं आवश्यकतानुसार अधीनस्थ स्टॉफ की ड्यूटी लगाते हुए भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अदेश के अनुसार रूपईडीहा-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु बीडीओ नवाबगंज व बलहा, लखीमपुर-नानपारा राजमार्ग हेतु बीडीओ मिहींपुरवा व अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा, नानपारा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु अधि.अभि. स.न.ख.-1 नानपारा व बीडीओ रिसिया, बहराइच-जरवल राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु हेतु बीडीओ तजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज व जरवल, जरवल रोड-गोण्डा मार्ग हेतु बीडीओ जरवल, बहराइच-गोण्डा मार्ग हेतु बीडीओ चित्तौरा, पयागपुर व विशेश्वरगंज तथा पयागपुर-हुज़ूरपुर-भग्गड़वा मार्ग हेतु बीडीओ पयागपुर व हुज़ूरपुर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






