रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बक्शी गांव में चोरों ने बीती रात एक घर में नकब लगाकर 50 हजार रुपये नगदी व लगभग एक लाख रुपये के जेवर उठा ले जाने में सफल रहे। इस संबंध में राकेश पुत्र कैलाश निवासी बक्शी गांव ने रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि मैं और मेरा परिवार खेती बाड़ी के काम में काफी थक चुके थे। रात में खा पीकर हम लोग सो गए तभी मौका पाकर चोरों ने देर रात घर के पीछे नकब लगाकर 50 हजार रुपये नगदी,सोने चांदी के कई जेवर कीमत लगभग एक लाख रुपये के उठा ले गए। मंगलवार को सुबह जब उठे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद भी पता चलेगा कि कितनी की चोरी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






