बधिर महिला के साथ आई दिव्यांग गुड़िया को मिलेगी ट्राईसाकिल व यूडीआईडी कार्ड
बहराइच 27 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में अपनी समस्या के निस्तारण के लिए पहुॅची 02 महिलाओं की डीएम ने समस्या तो सुनी ही साथ उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए बधिर महिला को श्रवण यन्त्र भेंट किया तथा वृद्ध महिला के साथ में आयी दिव्यांग महिला को ट्राईसाईकिल के साथ यूडीआईडी कार्ड दिये जाने का निर्देश जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया।
उल्लेखनीय है कि मलावा मिरचिहा निवासिनी 02 महिलाएं डीएम के जनता दर्शन पहुॅची। महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने पाया कि लगभग 80 वर्षीय महिला श्रीमती मालती देवी पत्नी लालता को सुनने में दिक्कत हो रही है तथा उनके साथ आयी महिला गुड़िया दिव्यांग है। महिलाओं की शारीरिक निःशक्तता को देखते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने बधिर महिला मालती को श्रवण यन्त्र भेंट किया तथा उसके साथ आयी दिव्यांग महिला गुड़िया को ट्राईसाइकिल तथा यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया। डीएम ने दोनों महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाये जाने का भी निर्देश दिया।
आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निरन्तर प्रयत्नशील रहने वाले जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मात्र इतने से ही संतोष नहीं किया बल्कि बाज़ार से फल मंगवाकर भेंट करने के साथ-साथ वाहन से बस स्टैण्ड़ तक छोड़वाया भी और चैम्बर से जाते समय महिलाओं को बस का किराया भी दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






