बहराइच 29 जुलाई। नगर मजिस्ट्रेट/नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र-बहराइच ज्योति राय ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट बहराइच पर 01 अगस्त 2022 से महायोजना 2031 की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। आमजनमानस/संस्थाएं 30 अगस्त 2022 तक महायोजना 2031 प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने सुझाव एवं आपत्तियॉ डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से तथा न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट, कार्यालय नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र बहराइच को प्राप्त करा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव व आपत्तियॉ नगर मजिस्ट्रेट के ई-मेल सीएमबहराइच123456 एैट जीमेल डाट काम पर भी आनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि 30 अगस्त 2022 के उपरान्त प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव पर कोई विचार नही किया जायेगा।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना अन्तर्गत जी.आई.एस. प्लेटफार्म पर तैयार की गयी बहराइच महायोजना 2031 के पारूप को जिलाधिकारी/नियंत्रक प्राधिकारी की अध्यक्षता में 27 मई 2022 को आयोजित बोर्ड बैठक स्वीकृति प्रदान की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






