रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। इस उमस भरी गर्मी में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। रुपईडीहा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई पिछले कई महीनों से बेपटरी चल रही है। बिजली आने का समय न तो एसडीओ नानपारा बता पा रहे हैं न ही विभाग के बड़े अधिकारी।
रुपईडीहा कस्बे व आसपास के बार्डर क्षेत्र रंजीतबोझा,पचपकरी, शिवपुर मोहनिया, बक्शी गांव, करीम गांव, निधि नगर पोखरा, गोकुलपुर, सहाबा, निबिया, लहरपुरवा मनवरिया, सहजना, सीतापुरवा लक्ष्मणपुर नरैनापुर आदि गांवों के उपभोक्ता बिजली कटौती की संकट से जूझ रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती के बाद दिन भर में पांच पांच घंटे की रोस्टिंग से उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है। इस क्षेत्र में बहुत ही कम बिजली मिलने के कारण इन्वर्टर भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहे हैं। जिससे मोबाइल भी नहीं चार्ज हो पा रहे हैं। इस संबंध में उपभोक्ता प्रवीन कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार, संजय कुमार गुप्ता विनोद कुमार, नन्द किशोर जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि बिजली की अव्यवस्था पिछले कई महीनों से बेपटरी चल रही है। इसका कोई समय निर्धारित नहीं है। दिन में 2 से 3 घन्टे ही विद्युत सप्लाई मिल रही है। रात में भी कोई समय निर्धारित नहीं रहता है। लेकिन इस क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारी समस्या का निदान करने के प्रति संवेदनशील नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में जब एसडीओ से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह अनेक जगहों पर लाइन फाल्ट हो गयी थी जिसे ठीक कराया जा रहा है। सहाबा पावर हाउस पर मौजूद एक लाइनमैन से जब पूछा गया तो उसने बताया कि खम्भा लगाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं इस लिए विद्युत सप्लाई बाधित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






