रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापा मारकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना
प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व में बीती रात को उ0नि0 कुलदीप कुमार व उ0नि0 अजेश कुमार मय फोर्स के द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मु0सं0 3750/07 राज्य प्रति ननकऊ आदि मु0अ0सं0 155/04 धारा 147/148/149/323/336/504/506/332/353 भादवि थाना नानपारा सम्बन्धित वारणटी बहाऊ पुत्र भुसैली.सादिक अली उर्फ हग्गन पुत्र आशिक अली निवासीगण हथमरवा थाना रुपईडीहा को उसके घर से समय 2.30 बजे रात व मु0सं0 226/05 राज्य प्रति बच्चा सिंह मे वारण्टी की तलाश किया गया तो वारण्टी गुड्डू सिंह पुत्र गुलाब निवासी शिवपुर सेमरा थाना रुपईडीहा अपने घर पर मौजूद मिला जिसे 4.05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






