बार्डर पर लगातार स्मैक तस्कर पकड़े जा रहे हैं फिर भी नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है
पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही से 102 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफतार
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्मैक की कैरिंग करने वाले भारत व नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में लगातार पकड़े जा रहे हैं, परन्तु भारत से स्मैक की कैरिंग करा कर नेपाल भेजवाने वाले उसके मुख्य मुखिया तक सुरक्षा एजेंसियां के हाथ नहीं पहुंच पा रहे है।
इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस व 42 वीं वाहिनीं एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा पर 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 51 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को यह सफलता प्राप्त हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व में बीती रात थाने की पुलिस टीम व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 651/11 के पास रात में गश्त पर थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति रुपईडीहा से नेपालगंज की ओर जाते दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान मोहम्मद आबिद पुत्र मोहम्मद तकी निवासी धनौली दा0 समोखन थाना मटेरा बहराइच के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मु0अ0स0 278/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अजेश कुमार, हे0का0 अरबिन्द कुमार यादव, का0 अशोक तिवारी तथा 42 वीं वाहिनीं एसएसबी के एएसआई कुलदीप ज्ञान,का0 विशाल डी सोना वाले,का0 सुशील कुमार राम,का0 संतोष कुमार सरोज,का0 बैकटेश एजी आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






