रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे में विद्युत व दूरसंचार से सम्बंधित समस्याओं से इस क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में विद्युत समस्या के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से बताते बताते जनता अजिज व परेशान हो चुकी हैं। परन्तु इस विद्युत व दुरसंचार की विकराल समस्या को सुनने वाला न कोई जनप्रतिनिधि हैं न ही कोई अधिकारी। उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान किससे कहे इस परेशानी को देखते हुए रुपईडीहा पत्रकार संघ की मासिक बैठक संघ के उपाध्यक्ष सिद्धनाथ गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें संघ के उपाध्यक्ष शकील अहमद द्वारा कस्बे के इन समस्याओं से निजात दिलाने व इनके हक़ की आवाज बुलंद करने के लिए एक उपभोक्ता संघ बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी लोगो ने समर्थन किया। तत्पश्चात बिजली उपभोक्ता संघ व दूरसंचार उपभोक्ता संघ को बनाया गया जिसमें सर्वसम्मति से विद्युत उपभोक्ता संघ का अध्यक्ष इंजीनियर सिद्धनाथ गुप्ता को तथा दूरसंचार उपभोक्ता संघ का अध्यक्ष श्याम कुमार मिश्रा को बनाया गया। विद्युत व दूरसंचार उपभोक्ता संघ का महामंत्री रजा इमाम रिजवी को बनाया गया। नवमनोनीत विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धनाथ गुप्ता ने कहा कि रूपईडीहा में विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण रोकने व क्षेत्र में विद्युत समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । वही नव मनोनीत अध्यक्ष दूरसंचार उपभोक्ता संघ श्याम कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्युत व दूरसंचार से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान कराने के लिए प्रत्येक रविवार को 2 घंटे पंचायत भवन रुपईडीहा में जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने की पूर्ण कोशिश की जाएगी । महामंत्री रजा इमाम रिजवी ने कहा कि रुपईडीहा क्षेत्र के उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी है इसीलिए रुपईडीहा के प्रत्येक वार्डों में जाकर कम से कम 10 शिक्षित व जागरूक व्यक्तियों को उपभोक्ता संघ से जोड़ा जाएगा जिससे और लोगो मे जागरूकता फैलाई जा सके और इस विकराल समस्या का समाधान कराया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






