Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 1:02:08 AM

वीडियो देखें

मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ

मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 01 अगस्त। महिला महाविद्यालय में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि निर्वाचन एक सतत प्रक्रिया है जो निरन्तर चलती है। डॉ. चन्द्र ने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण अभिलेख है। डॉ. चन्द्र ने गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में बीएलओ व सुपरवाइजर्स की भूमिका की सराहना करते हुए आहवान किया कि आधार एकत्रीकरण कार्य में भी उसी लगन के साथ अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि लोकतन्त्र का सबसे सशक्त पहलू यही है कि उडी़सा राज्य के जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती द्रोपदी मुर्मू भारत के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर रहीं हैं। यह महिला सशक्तिकरण का भी एक सशक्त उदाहरण है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि मतदाता सूची को बहुपयोगी बनाये जाने के उद्देश्य से मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र की कार्यवाही की जायेगी। जिसके बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा भी प्रदान की जायेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 07 व 21 अगस्त 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर किया जाएगा। यदि विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जायेगा तथा संबंधित फार्मों को भरने में सहायता भी की जायेगी। डीएम ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने देश भक्ति गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएलओ, सुपरवाइजर्स व छात्राओं को प्रेरित कियंा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मौर्या, प्राचार्या डॉ. प्रिया मुखर्जी, तहसीलदार राज कुमार बैठा, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी व अन्य अधिकारी, सुपरवाईज़र्स, बूथ लेबिल अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *