रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंजीतबोझा गांव में मदरसा इस्लामिया गैसुल उलूम से की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिसमें मदरसा के बच्चों के साथ गांव के सभी छोटे बड़े बुजुर्ग हाथों में तिरंगा लिए हिन्दुस्तान जिंदाबाद, वंदेमातरम्,भारत माता की जय जैसे नारों को लगाते हुए मदरसा इस्लामिया से चकिया रोड होते हुए रंजीतबोझा के भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी कैम्प तक पहुंच कर पुनः मदरसा इस्लामिया गैसुल उलूम पर समापन किया गया। इस दौरान मदरसा के नाजिम हाफिज मोहम्मद मुर्तजा नूरी ने ग्रामीणो को भारत की आन व शान तिरंगा झंडा को हर घर में फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मदरसा के शिक्षक हाफिज शाहिद, हाफिज अरशद, हाफिज हारुन, अब्दुल अलीम,नाजिया बेगम, उस्मान, ग्राम प्रधान योगेन्द्र वर्मा, बब्बू, पूर्व प्रधान अतहर हुसैन, रमजान अली, मोहर्रम अली, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






