बहराइच : आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में ध्वजारोहण व गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के विधायक ,पूर्व विधायक ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,पूर्व सदस्य विधानसभा परिषद , ग्राम प्रधान , पूर्व प्रधान, सभासद पूर्व सभासद सहित जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी फ्रंटल संगठन के समस्त अध्यक्ष की मौजूद रहे ।
तत्पश्चात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर जनपद में 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस तक घर-घर फहराए राष्ट्रीय ध्वज अभियान का समापन कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव व कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में रैली निकाल गई।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने जनपद के शाही घंटाघर से पीपल चौराहा ,कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प व श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात शहीद पार्क में देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित कर अभियान व कार्यक्रम का समापन किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






