रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर विद्यालयों, बैंकों एवं सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों पर प्रातः काल ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 15 अगस्त के इस पावन अवसर पर 42 वीं वाहिनीं बीओपी रुपईडीहा में कमांडेंट, डा0 भीमराव अम्बेडकर सिटी माण्टेसरी जूनियर हाईस्कूल में नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, लार्ढ़ बुद्धा डिग्री कॉलेज पर डा0 सनत कुमार शर्मा, आचार्य रमेश चंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज पर यसपाल, थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, कस्टम कार्यालय में कस्टम अधीक्षक, रुपईडीहा वन रेंज कार्यालय में उप वन क्षेत्राधिकारी विनय राना, पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम, कच्ची लाइन में पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारूकी,प्रांमिस लैण्ड इण्टर कॉलेज में प्रबन्धक ए0 एस0 स्टेनली, टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के कार्यालय पर संरक्षक देवशरण शुक्ल, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में प्रबन्धक महेश कुमार मित्तल, सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक डा0 उमाशंकर वैश्य ने ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रांमिस लैण्ड पाब्लिक इण्टर कॉलेज अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक ए0 एस0 स्टेनली व प्रिंसिपल अनुग्रह स्टेनली के तत्वावधान में कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे स्लोगन,लेखन, मेटिंग,निवन्हा लेखन,वाद विवाद प्रतियोगिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वलिदान के ऊपर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त 15 अगस्त पर कालेज परिसर में में अलग अलग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कालेज के प्रबंधक ने छात्र तथा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों तथा तिरंगे के महत्व और तिरंगे के प्रति समर्पण भावना को भी बताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






