बहराइच 17 अगस्त। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में आधार ऑथेन्टीकेशन 15 सितम्बर 2022 तक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। आधार ऑथेन्टीकेशन लाभार्थी द्वारा स्वयं या किसी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से एसएसपीवाई-यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प से कर सकते है। लाभार्थी के आधार कार्ड व विभागीय डेटा बेस में कतिपय भिन्नताएँ हैं, जिसके कारण ऑथेन्टीकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो रही है तो विभागीय डेटा बेस में युक्तियुक्त परिवर्तन कर ऑथेन्टिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। आधार ऑथेन्टीकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने में किसी प्रकार की समस्या के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन बहराइच कक्ष संख्या-10 में किसी कार्य दिवस में बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ सम्पर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






