रिपोर्ट : वसीम अहमद
नेपालगंजरोड बहराइच (एसएनबी) रूपईडीहा नानपारा नेशनल हाईवे 927 पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ओमकार वर्मा पुत्र चंद्रिका प्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी गंगापुर थाना रुपईडीहा,अपनी साइकिल से किसी काम के लिए रुपईडीहा बाजार की तरफ आ रहे था तभी बाबागंज की तरफ से तेज़ रफ़्तार में रुपईडीहा आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रुपईडीहा कस्बे के श्रीराम जानकी इंटर कॉलेज के पास जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे साइकिल सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। देखते ही देखते भारी भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






