बहराइच 22 अगस्त। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच ने बताया कि 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र कल्पीपारा पर स्थापित 05 एम.वी.ए. पावर परिवर्तक की क्षमतावृद्धि करते हुए 10 एम.वी.ए. किये जाने का कार्य प्रस्तावित है। क्षमता वृद्धि कार्य के कारण 23 अगस्त, 2022 को प्रातः 08-00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक तक मोहल्ला घोसियाना, मानपुरवा, चौतुपुरवा, सालारपुर, कल्पीपारा, पलरीबाग, भिनगा रोड, मल्हीपुर रोड, आसाम रोड, महाराजगांव, सगरा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विद्युत उपभोक्ताओं को सुझाव दिया कि शटडाउन अवधि के मद्देनज़र पेयजल इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कर विभाग को मरम्मत कार्य में सहयोग प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






