बहराइच 01 सितम्बर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के लिए प्रथम ऋण दस हजार रूपये, द्वितीय ऋण बीस हजार रूपये एंव तृतीय ऋण पचास हजार रूपये का ऋण दिया जा रहा है। योजनान्तर्गत समय से ऋण जमा करने वाले लाभार्थियों को ब्याज में सब्सिडी प्रदान की जायेगी। पी.ओ. डूडा श्री सिंह ने बताया कि इच्छुक पथ विक्रेता नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नानपारा एवं नगर पंचायत जरवल एवं रिसिया तथा विकास भवन स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री सिंह ने पथ विक्रेताओं से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






