रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के ब्लॉक नवाबगंज के अंतर्गत सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। शिक्षक दिवस पर के0 पी0 एम0 हाई स्कूल रुपईडीहा के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार वर्मा, शिक्षक मुन्ना लाल वर्मा व मोहम्मद शरीफ आदि स्टाफ ने विद्यालय के बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में प्रधानाध्यापक सत्यभानु ने छात्रों को पूर्व राष्टपति शिक्षाविद्द डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर ऊदल के प्रधानाध्यापक विवेकानंद पाठक ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। छात्र – छात्राओ की संस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर तिलक में शिक्षको की मौजूदगी में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने कहा कि माता पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों में संस्कार और कुम्हार के घड़े की तरह संवारने का काम करतें हैं वर्तमान समय में डा0 राधाकृष्णन के जीवन की प्रासंगिकता है। बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






