Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 5:38:16 PM

वीडियो देखें

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए जिले के शिक्षक, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए जिले के शिक्षक, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 05 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, प्राचार्य डायट उदय राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी व अन्य अधिकारी, राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। मा. मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण के उपरान्त विधायकगणों ने डीएम, एसपी व सीडीओं के साथ राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकांे को प्रशस्ति पत्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्र को व्यवहारिक एवं तकनीकी रूप से भी दक्ष किया जाय। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से भारत जगतगुरू का स्थान पुनः प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि नालंदा व तक्षशिला जैसे विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान इस बात का प्रमाण है कि पूर्व में भारत को विश्वगुरू का दर्जा प्राप्त था। जिसे हम पुनः प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हैं। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने संस्कृत भाषा में श्लोक के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरू को बहुत बड़ा दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मात्र किताबी ज्ञान देने वाला व्यक्ति के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में व्यक्तित्व निखारने वाला हर व्यक्ति शिक्षक (गुरू) की श्रेणी में आते हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चें को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनमें अच्छे संस्कार भी दे। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि शिक्षक किसी भी छात्र मात्र का शिक्षक ही नहीं बल्कि अभिभावक भी है। डॉ. चन्द्र ने राज्य स्तर व जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरे शिक्षक भी आप लोगों से प्रेरणा लेकर आगामी वर्षों में पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय पंुरस्कार के लिए चयनित पूरन लाल चौधरी प्रा.वि. बरूआ बेहड़ महसी व आंचल श्रीवास्तव उ.प्रा.वि. कमोलिया खास चित्तौरा तथा जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों नगर क्षेत्र से संवि.वि. अमीरमाह की शहनाज़ अख्तर, हुज़ूरुपर से संवि.वि. आनन्दपुर खास के सुमन सिंह व पटखौली की कांती सिंह, तजवापुर से प्रा.वि. बेहटाभया के सै. अरूज़ अख्तर, जरवल से प्रा.वि. बसहियाजगत की स्नेहलता सिंह, मिहींपुरवा से प्रा.वि. रमज़ानगांव के राकेश कुमार शुक्ल, विशेश्वरगंज से संवि.वि. गुजरा के अशोक कुमार मिश्र, महसी से संवि.वि. कपूरपुर की रेखा देवी, चित्तौरा से उ.प्रा.वि. कमोलियाखास की अंजना सिंह, बलहा से प्रा.वि. बहादुरपुरवा-द्वितीय से प्रशांत कुमार वर्मा, रिसिया से उ.प्रा.वि. सैदाबभनी के देव कुमार, कैसरगंज से प्रा.वि. देवलखा से ए.आर.पी. श्रीवास्तव, पयागपुर से सवि.वि. बेलवापदुम की प्रीती मिश्रा, नवाबगंज से संवि.वि. नौव्वागांव के प्रदीप, शिवपुर से संवि.वि. डल्लापुरवा के धनंजय द्विवेदी व फखरपुर से उ.प्रा.वि. बौण्डी के सुशील कुमार यादव को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना तथा स्वागतगीत प्रस्तुत करने पर वि.ख. चित्तौरा अन्तर्गत प्रा.वि. डीहा के समर साहू व करिश्मा, सवि.वि. कमोलियाखास की निराली व रीता मिश्रा तथा जरलव अन्तर्गत उ.प्रा.वि. तप्पे सिपाह की सीमा को विधायक महसी द्वारा नकद रूप से पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व मा. विधायकगणों ने डीएम, एसपी व सीडीओं के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मॉ. सरस्वती तथा पूर्व राष्ट्रपति, विद्धान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *