Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 6:35:22 AM

वीडियो देखें

प्रेक्षा ध्यान शिविर का शुभारंभ हुआ प्रेक्षा ध्यान अपने आप को बदलने की ध्यान पद्धति है मुनि संजय कुमार

प्रेक्षा ध्यान शिविर का शुभारंभ हुआ प्रेक्षा ध्यान अपने आप को बदलने की ध्यान पद्धति है मुनि संजय कुमार
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

दिवेर । युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान संत मुनि श्री संजय कुमार जी मुनि श्री प्रकाश कुमार जी मुनि श्री धैर्य कुमार जी एवं मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञजी के पावन सानिध्य एवं निर्देशन में त्रिदीवसीय प्रेक्षा ध्यान शिविर का शुभारंभ हुआ इस शिविर का आयोजन तेरापंथ सभा एवं महिला मंडल दिवेर ने किया शिविर के प्रायोजक श्रीमान हस्तीमल जी छगन लाल जी महावीर कुमार जी पंकज कुमार राकेश कुमार प्रवीण मुदित विहान एवं उर्वीत एवं समस्त चंडालिया परिवार दिवेर वाशी नवी मुंबई शिविर में उधबोधन प्रदान करते हुए मुनि श्री संजय कुमार जी ने कहा स्वयं सत्य खोजना प्रेक्षा ध्यान का उद्देश्य है सत्य की खोज मनुष्य की मौलिक सफलता है चित की निर्मलता ध्यान का स्वतंत्र अस्तित्व है। मन से अमन बनना ही ध्यान है मुनि श्री ने बदले जीवनधारा गीत का संघान किया । मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहा प्रेक्षा का अर्थ है देखना।देखना हमारा स्वभाव है बिना राग देश के देखना प्रेक्षा है शरीर में बहुत बड़ी संपदा है उसका समाधान प्रेक्षा ध्यान से हो सकता है जागरूकता ध्यान है। बच्चों की आंखें बहुत स्थिर होती है वह प्रारंभ से ही ध्यानी ही होते हैं मुनि धैर्य कुमार जी ने भाव क्रिया के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा भाव क्रिया से हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं । मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ने शिविर का संचालन करते हुए कहा प्रेक्षा ध्यान अपने आप को देखने जानने और बदलने की मनोवैज्ञानिक पद्धति है आचार्य महाप्रज्ञ जी ने अपने शरीर को 12 साल तक प्रयोगशाला बनाकर हमें यह अमृत रूपी एक ध्यान साधना दी है जिसका हमें सम्यक उपयोग करना चाहिए। शिविर के दौरान मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ने आसन प्राणायाम मुनी प्रकाश कुमार जीने का कायोत्सर्ग एवं अनुप्रेक्षा के प्रयोग कराएं मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ने शरीर विज्ञान स्वास्थ्य विज्ञान एवं मनोविज्ञान की जानकारी दी । शाम को गमन योग में मुनिप्रकाश कुमार जी एवम् धैर्य कुमार जी ने गमन योग का प्रयोग कराया दिन भर का कार्यक्रम लोगों में बड़ा उत्साह पूर्ण नजर आ रहा था बड़ी संख्या में सभी दिवेर क्षेत्र के आस पास के लोगो ने शिविर में भाग लेकर अपने आपको प्रसन्नता का अनुभव किया शिविर की व्यवस्था में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेश श्री श्री माल मंत्री बाबूलाल जी लोढ़ा महिला मंडल की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी देवी सियाल एवं शिविर के संचालन में अनेक लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि को 10:00 बजे तक व्यवस्थित रुप से चला। प्रेषक वाशी सभा के सहमंत्री राकेश चंडालिया ने जानकारी दी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *