रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी के ऐसे ऐसे कारनामें जो चर्चा का विषय बन ही जाता है। विगत कई महीनों से एक प्राथमिक विद्यालय से नदारद चल रहे अध्यापक को उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा वेतन भुक्तान का मामला प्रकाश में आया है।
मामला प्राथमिक विद्यालय ग्राम पुरैनी का है जहाँ पर कार्यरत सहायक अध्यापक विगत माह अगस्त से अब तक अनुपस्थित चल रहा था। जिसकी पुष्टि दूसरे विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा क्रास चेकिंग के दौरान किया गया था। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुडवत्ता कोन लेकर शासन द्वारा समय-समय पर क्रास चेकिंग करने का आदेश दिया गया था। उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पुरैनी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे दूसरे ब्लाक के खण्ड़ शिक्षा अधिकारी जब उक्त विद्यालय पहुंचे तो यह प्रकाश में आया कि लगभग 3 महीने से एक सहायक अध्यापक विद्यालय आये ही नही है और उनके हस्ताक्षर का कालम उपस्थित रजिस्टर में खाली पड़ा हुआ है। जिस पर जांच अधिकारी ने अपने लाल पेन से क्रास लगा दी गयी और खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को अवगत भी करा दिया। लेकिन कुछ दिनों के बाद जब पत्रकार की एक टीम उक्त प्राथमिक विद्यालय पुरैनी पहुंचती तो वहां यह देखने को मिला कि रजिस्टर में माह अगस्त सितंबर में अध्यापक के द्वारा सफेदा लगाकर हस्ताक्षर करा दिया गया है। ऐसी स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी की संलिप्तता होने से इनकार नही किया जा सकता। जिम्मेदार अधिकारी निजी स्वार्थ सिद्ध कर इस तरह चल शिक्षा ब्यस्था को पंगू बनाने में कोई कसर नही छोड़ रखा। अब सवाल यह उठता है कि जिनके कंधों पर इन नौनिहालों के भविष्य उज्ज्वल करने की जिम्मेदारी हो , और वे बेलगाम हो जायें तो ऐसे में विभाग के जिम्मेदार भ्रष्ट कार्यशैली से उन नौनिहालों के भविष्य को अंधकारमय में ले जाने जैसा काम किया जा रहा हो और दोषी को बचाने की लीपापोती कर क्लीन चिट देने जैसा काम की उच्च स्तरीय जांच तो बनती ही है। सूत्र बताते हैं कि इस ब्लाक में जो गैर जनपदीय अध्यापक हैं उनमें लगभग 50 प्रतिशत अध्यापक महीना का टोकन ब्यस्था ले रखी है जो महीने में 2 या 3 दिन ही विद्यालय आते हैं और उपस्थित बना कर तथा टोकन का पैसा जमा करके चले जाते है तथा अपने-अपने घरों पर बैठकर वेतन का उपभोग कर मौज कर रहे हैं। इस सम्बंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






