रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस टीम ने एक मुकदमे में काफी दिनों से वांछित चल रहे एक वारण्टी को उसके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व में रविवार को एक पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मु0सं0 1836/13 राज्य प्रति पप्पू उर्फ राजित राम धारा 323/504/506 भादवि थाना रुपईडीहा अपराध संख्या 142/10 से सम्बन्धित वारन्टी पप्पू उर्फ राजित राम पुत्र झम्मा उर्फ सहजराम निवासी कैलाशपुर झुमन गाँव थाना रूपईडीहा को मुखबिर की सूचना पर उसके घऱ पर छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. शिवम कुमार कनौजिया का0 अतीक कुमार,का0 अमरनाथ आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






