Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 5:24:02 AM

वीडियो देखें

एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ‘किसान दिवस’ किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये गये निर्देश

एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ‘किसान दिवस’  किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये गये निर्देश
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

बहराइच 19 अक्टूबर। शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को किसानों की जायज समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करे तथा आगामी किसान दिवस में आख्या सहित उपस्थित हो।

बैठक के दौरान एडीएम ने उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को किसान दिवस में उपस्थित किसानों से बिन्दुवार अपनी समस्याएं रखने को कहा गया। बैठक में उपस्थित किसानों द्वारा राजकीय नलकूप, विद्युत, गन्ना विभाग विशेषकर चिलवरिया चीनीमिल के गन्ना मूल्य बकाया भुगतान से सम्बन्धित समस्याएं बतायी गयी। बैठक में डीडी एग्री ने बताया कि जनपद में 31 कृषक उत्पादक संगठन गठित कराये गये है तथा उनका विवरण यूपी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत करा दिया गया है। उक्त पंजीकृत पोर्टल पर जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को अपनी उपज का रूपान्तरण कर उसकी बिक्री आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। बैठक के दौरान उपस्थित किसानों को उप निदेशक कृषि ने अवगत कराया कि जनपद का अत्यधिक हिस्सा बाढ़ आपदा से प्रभावित है। किसानों को इस वर्ष दलहन एवं तिलहन के निःशुल्क बीज मिनी किट वितरित किये जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही किसानों की क्षति का आकलन कर राहत मुहैया करायी जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आच्छादित किसानों के फसलों की क्षति का आकलन कराया जा रहा है। शीघ्र ही बीमा कम्पनी के माध्यम से आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने अवगत कराया कि मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर जनपद के पंजीकृत पात्र किसानों को 17 अक्टूबर 2022 को किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त भेजी गयी है। जिन कृषकों को किन्हीं कारणों वस किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो रही है ऐसे किसान जनपद स्तर पर शासन के निर्देश के क्रम में किसान हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है वे अभिलेखों सहित कृषि भवन स्थित किसान हेल्प डेस्क से प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि कृषि निदेशालय का टोलफ्री नम्बर 18001801488 है जिसपर भी वे अपनी समस्या बता सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि भवन स्थित किसान हेल्प डेस्क का नम्बर 05252-297557 है। कृषक अपनी समस्या इसपर भी बता सकते है। श्री शाही ने यह भी अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित जनपद के विकास खण्डों में स्थित जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर भी किसान हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जहां पर वे अपने-अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपस्थित होकर अपनी शिकायतें प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अभिलेखों यथा आधार, बैंक पासबुक एवं अपना पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया नम्बर के साथ सम्पर्क कर सकते है। उप निदेशक कृषि ने उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि जो किसान सोलर पम्प लेना चाहते है वे 21 अक्टूबर 2022 को सोलर पम्प हेतु अपना टोकन जनरेट कर सकते है।

बैठक के दौरान जिला प्रबन्धक पीसीएफ व एआर कोआपरेटिव ने उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि खरीफ में अपनी उपज का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराकर विक्रय किया जा सकेगा। इस वर्ष बटाईदार किसानों को अपनी उपज की बिक्री पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण सरकारी बिक्री केन्द्रों पर नहीं बेच पायेंगे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बहराइच पी.एन. यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्या, वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष केबीके बहराइच डा. वी.पी. शाही व नानपारा के के.एम. सिंह, प्रान्त अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद राजदेव सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डा जितेन्द्र कुमार सिंह एवं नलकूप नहर विद्युत विभाग के अधि./सहायक अभि., अवर अभि., राम फेर पाण्डेय, शंशाक सिंह, लालता प्रसाद गुप्ता, फिरोज खान, अम्बिका प्रसाद सैकड़ो प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *