बहराइच 19 अक्टूबर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा में आयोजित शिविर में तहसील नानपारा क्षेर्त्र के बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। बाढ़ के कारण फसलों की हुई क्षति के आकलन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शीघ्र ही किसानों को फसल क्षति के प्रतिपूर्ति का भुगतान कर दिया जायेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि सभी पात्र बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट का वितरण किया जायेगा। डॉ. चन्द्र ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाय। बाढ़ से पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा अजित परेश, ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






