रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
नगर पंचायत बृजमनगंज में वृहस्पतिवार मां भद्रकाली का भब्य एतिहासिक डोला नगर भ्रमण के लिए निकाला गया।इस भब्य डोले मे जहां हजारों महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों की भीड़ जयकारा लगाते हुए नजर आए।वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फरेंदा सीओ कोमल प्रसाद मिश्रा सहित चार थाने की पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रही। मां भद्रकाली के डोले को देखने एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नगर पंचायत से जुड़े दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे।
हर वर्ष की भांति भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मां भद्र काली की आरती की उसके उपरांत डोले को उठाया गया।इस आयोजन में वर्तमान विधायक के भाई अजय चौधरी भावी चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी, राकेश जायसवाल,राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हे सिंह,जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा भाजपामंडल अध्यक्ष चंदू सिंह, आशीष जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव बबलू जायसवाल सहित अनेक समाज सेवी जनप्रतिनिधि सभी छोटे बड़े नेता व व्यापारी बंधु हर छोटे वर्ग के लोग माताएं बहने बड़े बुजुर्ग सारे लोग इस भव्य अद्भुत नजारे को देखने के लिए मां काली के डोले मे शामिल रहे।पूरा नगर जयकारे से गूंज रहा था।।नगर के भक्तों द्वारा जगह जगह पर जलपान की ब्यवस्था की गई थी।बताते चलें कि उन्नीस वर्षों से बृजमनगंज नगर में मां भद्रकाली पूजा का आयोजन दीपावली पर्व पर स्थानीय नवयुवकों द्वारा बडे ही पारंपारिक ढंग से किया जाता है इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि मां काली के विशाल मूर्ति को संगठन के लोग अपने कंधे पर लेकर पूरे नगर की परिक्रमा करते हैं साथ में राधा कृष्ण, शंकर, काली की झांकी निकाली जाती है संगठन के लोगों द्वारा आखाड़ा प्रदर्शन का करतब भी दिखाया जाता है।मां भद्रकाली का डोला एवं झाकियां, आखाड़ा देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
मां भद्र काली शक्ति संगठन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रवि वर्मा अमित जायसवाल, मनोज जायसवाल, सन्नी जायसवाल, सूरजसिंह जायसवाल व समस्त संगठन के सभी सदस्यों ने नगर की देवी मां काली से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बुजुर्गों बच्चों सहित प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






