बहराइच 29 अक्टूबर। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया है कि रबी 2022-23 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गेहूॅ आधारीय बीज प्रति कुंटल रू. 4025 एवं प्रमाणित बीज रू. 3820, मसूर आधारीय बीज प्रति रू. 11665 एवं प्रमाणित बीज रू. 11260, मटर प्रमाणित बीज रू. 8250 तथा राई/सरसों प्रमाणित बीज रू. 12455 एवं आधारीय 12050 रू. निर्धारित है। बीज़ों की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को सलाह दी गयी है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गुणवत्तायुक्त बीज क्रय कर खेतों की बुआई करें। बुआई से पूर्व 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किग्रा. बीज के साथ मिलाकर बीज शोधन अवश्य करें। इसके साथ ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के अनुसार सही समय व उचित विधि से करें। श्री कुमार ने किसानों को सलाह दी है कि गेहूॅ की बुआई माह नम्बर में अवश्य कर दी जाय ताकि किसान भाई अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






