रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। सौभाग्य व संतान की रक्षा के लिए रखे जाने वाला सूर्यषष्ठी व्रत सोमवार की सुबह 4 बजे रुपईडीहा कस्बे में स्थित हनुमान सरोवर के तट पर व्रती महिलाओं ने उदयीमान भास्कर के उदय होते ही अध्य दिया। धूप दीप से आरती की। 140 वेदियों पर महिलाओं ने पूजन किया। इस आयोजन में विशेष रूप से गुड्डू मदेशिया,अनिल अग्रवाल, सुशील बंसल, सुरेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, शेर सिंह कसौधन व मनीष आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं व पुरूषों की उपस्थिति रुपईडीहा हनुमान सरोवर तट पर रही। यहां पर मेले जैसा माहौल रहा। रुपईडीहा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई देवी प्रसाद मदेशिया ने पत्रकारों को बताया कि सन् 1960 में उनकी माता कलावती देवी ने दो महिलाओं के साथ इस तट पर पूजा प्रारम्भ की थी। तभी से यह परम्परा अभी तक चली आ रही है। रुपईडीहा कस्बे का मदेशिया परिवार की संध्या, प्रज्ञा, निधि, सोनाक्षी, प्रीती, अग्रवाल परिवार अमिता, ऊषा व शीला मित्तल आदि सैकड़ों महिलाएं तट पर मौजूद रही। श्रद्धा व आस्था के साथ छठ पर्व का समापन हो गया। इस अवसर पर आये हुए लोगों को विधिवत प्रसाद वितरित किया गया। तट पर विशेष रूप से नवाबगंज ब्लाक प्रमुख जेपी सिंह, मनीराम शर्मा,कमल मदेशिया,राजू मदेशिया, रिंकू अवस्थी, अरविंद शुक्ला, कन्हैया लाल गुप्ता, आर्दश जायसवाल, विजय कुमार मित्तल, दिनेश अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






