बहराइच 20 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया का औचक निरीक्षण कर पार्क ग्रीनरी, साफ-सफाई, आगन्तुकों विशेषकर बच्चों के मनोरंजन इत्यादि के लिए उपलब्ध संसाधनों का जायज़ा लिया। पार्क के निरीक्षण के दौरान कुछ डस्टबिन क्षतिग्रस्त पाए जाने पर जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ को निर्देश दिया कि पार्क के अन्दर आवश्यकतानुसार डस्टबिन स्थापित कर कूड़ा डस्टबिन में डालने सम्बन्धित सूचना पट भी स्थापित करा दिए जाए।
रविवार का दिन होने के कारण पार्क में काफी संख्या में लोग विशेषकर परिवार मौजूद थे। डीएम ने कई परिवारों एवं बच्चों से संवाद स्थापित कर पार्क की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया। पार्क आये लोगों तथा बच्चों ने पार्क की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। डीएम ने थानाध्यक्ष रिसिया को निर्देश दिया कि पार्क में विशेषकर रविवार को आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए महिलाओं एवं बच्चों हेतु सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किए जाए। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि पार्क में आवश्यकतानुसार पौधे रोपित कर और भी आकर्षक बनाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






