बहराइच 21 नवम्बर। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम सिसईहैदर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित मत्स्य पालकों को मीठे जल में मत्स्य पालन से सम्बन्धित व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर पावन सरयू नदी पर स्थित श्री मरीमाता मंदिर के निकट रिवर रैंचिंग योजना के तहत एमएलसी डॉ. त्रिपाठी व विधायक सदर श्रीमती जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से मत्स्य बीज का संचय भी किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल राणा सहित गिरजेश प्रताप सिंह, प्रदीप गौतम, जवाहर लाल धीवर, जनप्रतिनिधि तथा मत्स्य पालक कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






