प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग न करने वालों के खिलाफ की जाय कठोर कार्रवाई
बहराइच 21 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत सहायक/एकाउन्टेण्ट कम डाटा इंट्री आपरेटर के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि पंचायत सहायकों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग न करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाय। लम्बित प्रकरणों को समय से नियमानुसार निस्तारण किया जाय अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाय। प्रकरणों के निस्तारण में जिस स्तर से समुचित सहयोग न प्रदान किया जा रहा हो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान लम्बित प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर उसके निस्तारण के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी ‘पंचायत’ ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






