बहराइच 30 नवम्बर। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा सुझाव प्राप्त हुए कि कृषि प्रधान आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों सहित अन्य औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भिजवाया जाए। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिले के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों के साथ समन्वय कर उनसे प्राप्त सुझाव के अनुसार शासन को कार्ययोजना प्रेषित कराएं। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जो भी जायज समस्याएं हो उसका समय से निराकरण कराया जाये ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को और गति से बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक के दौरान टीसीएस/टीडीएस अंकित कराए जाने के सम्बन्ध में अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि 18 उद्यमियों का अंकन करा दिया गया है जिन्हें शीघ्र ही भुगतान प्राप्त हो जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि अवशेष उद्यमियों का भी अंकन शीघ्र ही करा दिया जाए। मल्हीपुर रोड स्थित चावल मिल के ऊपर से 33 हज़ार केवीए विद्युत लाइन एवं अन्य औद्योगिक स्थानों से जर्जर तारो को शिफ्ट करने के सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जो भी उचित कार्य हो सकता है उसे यथाशीघ्र करा दिया जाए।
कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के सम्मुख जल भराव, पुलिस लाईन मोड़ रेलवे क्रासिंग के निकट बन्द नाले के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. द्वारा बताया गया आंकलन तैयार कर लिया गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा ईओ निर्देश दिये गये कि शीघ्र समस्या का समाधान कराये। उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्य युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग बैंकों के साथ समन्वय कर प्रगति में सुधार लाएं।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डॉ जंग बहादुर यादव, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, गौरीशंकर भानीरामका, मुश्ताक अहमद, सहित अन्य उद्यमी, निर्यातक व व्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






