Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 2:00:37 AM

वीडियो देखें

पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में सम्मानित किये गये पूर्व सैनिक व आश्रित

पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह में सम्मानित किये गये पूर्व सैनिक व आश्रित
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 30 नवम्बर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर बहराइच में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर रवि ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैम्प, ई०सी०एच०एस० योजना की जानकारी, सी०एस०डी० कैन्टीन की सुविधा, स्पर्श से सम्बन्धित जानकारी, स्वतः रोजगार से सम्बन्धित एवं विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टाल लगाये गये थे। जनपद के दूरदराज से आये हुए लगभग 600 भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को समारोह के दौरान 15 दिवंगत सैनिकों की पत्नियों नान पेंशनर की धनराशि रू० 3000 का चेक एवं कम्बल, शाल तथा 26 अत्यन्त बृद्ध दिवंगत सैनिकों की पत्नियों नान पेंशनरों के आश्रितों को रू० 2000 का चेक एवं कम्बल, शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह सराहनीय पहल है। उनहोंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि ऐसे आयोजन निरन्तरता के साथ आयोजित हों। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का स्वर्णिम इतिहास है। हमारे वीर सपूतों की कहानी सात समन्दर पार भी लोगों की ज़ुबान पर है। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई कठिन समय आया है तो भारतीय सेना ने अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। डॉ चन्द्र ने कहा कि भारतीय सेना देश की सीमा की रक्षा के साथ-साथ किसी भी आपदा के समय भी देशवासियों के जान-व-माल की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पूर्व सैनिकों की जो भी जायज समस्याएं होंगी उनका तत्परता के साथ निराकरण कराया जायेगा।

निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर रवि ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किये बिना सदैव देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। सैनिकों का योगदान देश की रक्षा के लिए अमूल्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 05 लाख पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालयों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में 1753 ऐसे पूर्व सैनिक है जिनको सेना मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण व उनके कल्याण के लिए जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालयों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों को सम्मान देने के लिए रोड, द्वार, स्थल इत्यादि का नामकरण भी सैनिकों के नाम से किया जा रहा है।

समारोह को ओआईसी, ईसीएचएस पाली क्लीनिक गोण्डा के अवकाश प्राप्त कमाण्डर मो. अमीन द्वारा ओआईसी, ईसीएचएस पाली क्लीनिक सूबेदार लाल साहब द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं, बैक आफ बड़ौदा के प्रतिनिधि द्वारा बैंक की योजनाओं तथा बीआरसी अयोध्या के प्रतिनिधि द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए जारी किये गये ‘स्पर्श एप’ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जबकि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स बालिका द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बहराइच लखनऊ मार्ग पर हुए बस दुर्घटना में मृतकों के दिव्यंगतजनों को श्रद्धाजलि तथा घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की गयी।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, बलरामपुर, अवकाश प्राप्त ले० कर्नल शक्ति कुमार सिंह, गोण्डा अवकाश प्राप्त ग्रुप कै. श्री टण्डन, एडम कमाडेण्ट फैजाबाद कर्नल नेगी, अवकाश प्राप्त मेजर शिवम सिंह राणा, निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश की धर्मपत्नी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त एवं अन्य कर्मचारीगण आदि लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *