Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 1:59:34 AM

वीडियो देखें

तेंदुए के हमले से एक 16 वर्षीय बालक की मौत, लड़की बीनने के लिए गया था जंगल ,कंपार्टमेंट 14 किरन नाले के निकट तेंदुआ ने किया हमला

तेंदुए के हमले से एक 16 वर्षीय बालक की मौत, लड़की बीनने के लिए गया था जंगल ,कंपार्टमेंट 14 किरन नाले के निकट तेंदुआ ने किया हमला
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

रिपोर्ट : वसीम अहमद

रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंर्तगत रुपईडीहा रेन्ज के बक्सी गांव बीट जंगल में कल सुबह गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ मोहम्मद अरमान 16 वर्ष पुत्र स्वा0 इब्राहीम निवासी बक्सी गांव को तेंदुआ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह मोहम्मद अरमान गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ सूखी लकड़ी बीनने के लिए रुपईडीहा रेन्ज के बक्सी गांव बीट में गया था। लकड़ी बीनते बीनते वह आगे चला गया जिससे गांव वालों का साथ छूट गया। गांव वाले कुछ देर तक अरमान का इंतजार किया जब वह नहीं आया तो ग्रामीणों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो ग्रामीण गांव लौट आये और गायब होने की सूचना उसकी मां को दिया। उसकी विधवा मां तुरंत इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दिया। उसकी सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रासिद जमील ने रात में ही वन विभाग के अधिनस्थ कार्यकारियों को बक्सी गांव भेजा। बक्सी गांव वन चौकी के फारेस्ट गार्ड अनन्त राम अपने वन विभाग के अन्य सहयोगियों व गांव के लगभग 30 ग्रामीणों के साथ जंगल में कई घन्टे तक चारों ओर ढूंढते रहे परन्तु कही भी अरमान का पता नहीं चला। आज सुबह वन विभाग के लोगों के साथ ग्रामीणों ने फिर ढूंढना शुरू किया तो देखा गया कि बक्सी गांव बीट के कंपार्टमेंट 14 स्थित किरन नाले के निकट एक गड्ढे में अरमान का छति विछत शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ। देखने से लग रहा था कि तेंदुआ ने कल ही इस पर हमला कर उसके कपड़े फाड़ कर उसके गर्दन व कमर से लेकर घुटनों तक मान्स खाया है। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी विधवा मां शायरा ने आज सुबह पुलिस को तहरीर दिया। उसकी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा रासिद जमील ने बताया कि सम्भावता तेंदुआ ने ही उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उनका कहना था कि जंगल के निकटवर्ती गांवों के लोगों को कई बार आगाह किया जा चूका है कि वह जंगल के अंदर न जाये। फिर भी ग्रामीण उसका पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक अरमान के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जिससे वह अनाथ हो गया था। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि इस मृतक बच्चे को क्या आप के विभाग से कुछ मदद मिल सकती है। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में कुछ नहीं मिलेगा । वन क्षेत्राधिकारी रासिद जमील मृतक के घर बक्सी गांव पहुंच कर उसके परिवार वालों के लिए कुछ आर्थिक मदद भी किया।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *