रूपईडीहा बहराइच । नेपालगंज के गैलेक्सी दरबार होटल के सभागार में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए बाके यूनेस्को क्लब द्वारा प्लान नेपाल के सहयोग से नेपाल भारत हितधारक बैठक का आयोजन गैलेक्सी दरबार होटल में किया गया। मानव तस्करी के बाद पुनर्स्थापना मे होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गए । जिसमें बांके यूनेसको क्लब के कर्मचारी निदेशक साजिद अली ने कहा कि दोनों देशों के आपस में कोई विशेष कानून न होने के करण बच्चो को रेस्क्यू करने मे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । देहात संस्था के हसन फिरोज़् ने कहा कि मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भारत व नेपाल के जिला लेवल के अधिकारी व एनजीओ के सहयोग से एक कमेटी का गठन किया जाए। जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके । इस मौके पर नेपालगंज उपमहानगर के पुलिस निरक्षक महेश्वरी बिस्ट ,पुलिस इंस्पेक्टर अभय रावत,संतोष पुलारी ,सामाजिक संस्था देहत् की देवयानी चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मीटिंग में उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






