बहराइच 01 दिसम्बर। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, योजना के सम्बन्ध में कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 01 से 07 दिसम्बर 2022 तक चतुर्थ ‘‘फसल बीमा योजना सप्ताह’’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि फसल बीमा योजना सप्ताह अन्तर्गत 02 दिसम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन कर
योजना के तहत सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले 05 बीमित कृषकों, सर्वाधिक बीमा करने वाले बैंक शाखा के प्रबन्धकों, सर्वाधिक बीमा करने वाले जनसुविधा केन्द्र के संचालकों तथा योजना के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले कृषि एवं उद्यान विभाग के कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






