बहराइच 03 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिव्यांग छात्रों के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग छात्रों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य, सरस्वती वंदना तथा योगा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में सभी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दिव्यांग छात्रों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कार तथा सभी उपस्थित बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया। विकासखंड विशेश्वरगंज की पूर्ण दृष्टि बाधित छात्रा कुमारी रीता को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा एंड्रायड टॉकिंग टेबलेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि सभी दिव्यांग छात्र मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करे। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में पर्याप्त अवसर प्रदान करे ताकि वे भी शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राकेश कुमार मिश्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा, जिला समन्वयक निर्माण, राकेश कुमार सिंह, खेल शिक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ,रामूलाल ,प्रशांत सिंह, कुसुमेन्द्र सिंह विशेष शिक्षक जयवीर सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह के द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






