तहसील मिहींपुरवा में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
बहराइच 03 दिसम्बर। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, सदर बहराइच में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना तथा मिहीपुरवा(मोतीपुर), महसी, पयागपुर व नानपारा में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। कैसरगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र तहसील के ग्राम बेलहरी के मृतक निजामुद्दीन के वारिसान को खतौनी की नकल का वितरण भी किया।
कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। आने वाले फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवायी कर उसका सयमबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि फरियादी को अनावश्यक रूप से भाग-दौड़ न करनी पड़ेे। समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही पर इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाय कि निस्तारण की कार्यवाही से फरियादी भी संतुष्ट दिखे। जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाने का प्रयास भी करें। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वरासत से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 30 में 04, महसी में प्राप्त 44 में 04, पयागपुर में प्राप्त 73 में 06, कैसरगंज में प्राप्त 87 में 04 व मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 79 में 02 व नानपारा में 49 में 02 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






