बहराइच 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० ओ० पी० चौधरी की अध्यक्षता में सीएचओ सभागार मे ट्रेनिंग ऑफ हेल्थ प्रोफेशनल कार्यशाला और उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनसीडी क्लीनिक के डॉ० परितोष तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा० तिवारी ने जिले मे कार्यक्रम की उपलब्धियों एवं वर्तमान स्थिति के विषय में जानकारी दी। एनसीडी के नोडल डॉ० अनुराग वर्मा ने बताया कि तम्बाकू जनित रोगों से प्रतिवर्ष भारत में लाखोे लोगों की मृत्यु हो जाती है। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों से होने वाली वाली नाना प्रकार की घातक बीमारियों कैंसर, हृदय रोग एवं फेफड़ों आदि गम्भीर बीमारी हो जाने से व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाती है। स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। सभी कार्यालय भी सार्वजनिक स्थान की श्रेणी में आतें है, जिन्हें तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज की परिधि में नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंधित है। इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० विजित जायसवाल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० रियाजुल हक, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, परामर्शदाता पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष सिंह, नर्सिंग ऑफिसर बृज प्रकाश, मैटर्न नीता न्यूटन, कुसुम, जुबैदा, राज कुमार महतो व अजय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






