बहराइच 26 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता, महान कवि, पत्रकार, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य अधिकारियों तथा अतिथियों के साथ स्व. अटल बिहारी बाजपेयी व पं. मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में सतरंगी रंगोली उकेरी गई तथा कवियों एवं शायरों अल्लन बहराईची, डॉ. मुबारक अली व नज़र बहराईची द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गई।
समारोह के दौरान निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाथार्थियों श्रीमती सकीना, बिट्टी देवी, रूबीना, खैरून्निशां व मीना देवी को शाल व स्वीकृति-पत्र, लगभग 50 लोगों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी अभिलेख, निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच के सौजन्य से लगभग 100 ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल वितरण, 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 03 बच्चों को अन्नप्रासन, बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का बिन्दुवार पालन करने वाले 20 स्वस्थ्य बच्चों को स्वास्थ प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया तथा समारोह में काव्य रचनाएं प्रस्तुत करने वाले कवियों एवं शायरों को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा राजनीति के शिखर पुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं मदन मोहन मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपेक्षा की गई कि ऐसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा हासिल कर अपने जीवन को सार्थक बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, ईओ बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता राजस्व अजय शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






