समाजसेवी शिक्षक द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति भीषण ठंड में रसोइयों को बांटे गए कम्बल
जमुनहा(श्रावस्ती)-विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर राष्ट्र में भगवान बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती को विभिन्न मानकों पर अग्रणी स्थान दिलाने के प्रति कृतसंकल्पित बेसिक शिक्षा विभाग में भी कुछ समाजसेवी प्रवृत्ति के शिक्षक अपने मानवीय दृष्टिकोण के चलते सदैव प्रशंसा के पात्र बन जाते हैं।इसी प्रकार के उदाहरण स्वरूप आज वर्ष के अंतिम शिक्षण दिवस पर जारी भीषण ठंड के दौरान जमुनहा विकास खंड के संकुल धूमबोझी अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय चौगोई के समाजसेवी प्रवृत्ति के कर्मठ सहायक शिक्षक पुण्डरीक पाण्डेय द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति व्यक्तिगत व्यवस्था से विद्यालय की रसोइयों किरन देवी,श्यामराजी, मालती देवी व सैलून फात्मा को कम्बल भेंटकर भीषण ठंड में उनकी आवश्यकतानुरूप मानवीयता का परिचय देते हुए सराहनीय पहल को दुहराया।
इस दौरान उपस्थित स्टॉफ में विद्यालय प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद,सहायक शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल, शिल्पी श्रीवास्तव,आरती देवी,अनुदेशक वंदना मिश्रा,रामनरेश यादव व शिक्षा मित्र महेश कुमार ने श्री पाण्डेय के निरन्तर प्रयासों की सराहना करते हुए सभी विद्यालयों में इसके अनुकरण की आवश्यकता बताई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






