रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। पयागपुर गांव में लगी विद्युत केबल लोगों को मौत का दावत दे रही है, आए दिन सड़ी केबल टूट कर जमीन पर घरों के सामने गिर रही हैं। परंतु विद्युत विभाग जानकर भी अनजान बना बैठा है, जिससे किसी भी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता, जबकि पयागपुर गांव को दिए जाने वाला विद्युत सप्लाई का केबल वर्षों से जर्जर है। जर्जर केबल के सहारे गांव को विद्युत सप्लाई दी जा रही है, जो आए दिन टूट कर जमीन पर गिर जाती हैं।
कई बार पयागपुर के ग्रामीणों ने जर्जर केबल को बदले जाने के लिए आवाज उठाई परंतु आज तक केबल, नहीं बदली जा सकी। जिससे बगल में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। साथ ही आसपास के रहने वाले लोगों के लिये भीजान का दुश्मन बन हुआ है।
गांव के रवि कुमार, मुन्ना शुक्ला, जगत राम मिश्रा, संतोष, सुनील रावत, राजेंद्र रावत, राजेश मिश्रा आदि लोगों ने बताया कि समय रहते यदि विद्युत विभाग नहीं चेता तो किसी भी दिन अप्रिय घटना घट सकती है। वैसे इस बाबत में जब विद्युत विभाग के अवर अभियंता, पयागपुर से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बजता रहा लेकिन नहीं उठा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






